Bihar 12th Board Result : BSEB ने जारी किया 12वीं बोर्ड का परिणाम, 83.07% छात्र हुए पास, टॉपर्स को मिलेंगे एक लाख रुपए और लैपटॉप

Bihar 12th Board Result : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 12वीं में कुल छात्र छात्राएं

Bihar 12th Board Result : BSEB ने जारी किया 12वीं बोर्ड का परिणाम, 83.07% छात्र हुए पास, टॉपर्स को मिलेंगे एक लाख रुपए और लैपटॉप

Bihar 12th Board Result

Modified Date: March 21, 2023 / 03:16 pm IST
Published Date: March 21, 2023 3:05 pm IST

पटना : Bihar 12th Board Result : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 12वीं में कुल छात्र छात्राएं 10 लाख 91 हजार 848 छात्र पास हुए हैं। ओवर ऑल रिजल्ट 83.07% रहा है। श‍िक्षामंत्री ने घोषणा की है कि इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनों संकाय वाण‍िज्य, कला और विज्ञान में से प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक लाख रुपये एक लैपटॉप के साथ एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा। वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा।

Read more : भोपाल नगर निगम का बजट हुआ पेश, 25 साल बाद मिलने जा रही विंड प्लांट की सौगात 

दूसरा स्थान पाने वालों को मिलेंगे 75 हजार रुपये

Bihar 12th Board Result :  वहीं दूसरा स्थान पाने वाले को 75 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर, तृतीय स्थान वाले परीक्षार्थी को 50 हजार रुपये एक लैपटॉप और एक किंडल ई बुक रीडर दिया जाएगा। इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा के तीनो संकायो में चौथा, पांचवा एवं छठा स्थान पाने वाले परीक्षार्थ‍ियों को 15 हजार रुपया एवं एक-एक लैपटॉप प्रदान किया जाएगा।

 ⁠

जिन छात्रों ने बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा दी थी वे अब आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऑफ‍िशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए BSEB Bihar Board 12th रोल नंबर दर्ज करना है।

बता दें कि बिहार बोर्ड ने 12वीं क्लास के सभी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं। इस साल तकरीबन 13 लाख छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का तरीका और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Read more :  नम्रता मल्ला का नया सेक्सी वीडियो हुआ वायरल, सफेद ब्रा पहनकर ऐसा करते हुई नजर आई एक्ट्रेस

जानिए कैसे चेक करें

Bihar 12th Board Result : स्टेप 1: बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘परिणाम’ लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: यहां, ‘Class 12 Intermediate Results’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: अपनी स्ट्रीम का चयन करके अपना बीएसईबी बिहार बोर्ड 12 वीं रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 5: सबमिट पर क्लिक करें।
स्टेप 6: आपका बीएसईबी कक्षा 12 परिणाम 2023खुल जाएगा।
स्टेप 7: इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

Read more :  “आजादी के बाद से भारत हिंदू राष्ट्र ही है, मुस्लिमों के पूर्वज भी हिंदू ही थे” बीजेपी नेता का विवादित बयान 

ये मंत्री और अधिकारी रहे मौजूद

Bihar 12th Board Result : शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर द्वारा आज 21 मार्च को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया गया। इस अवसर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर के साथ दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.