Bihar Chunav 2025 : महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, मुकेश सहनी के साथ अन्य लोग भी बनेंगे उपमुख्यमंत्री

Bihar Elections 2025: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को महागठबंधन का उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "मुकेश सहनी अति पिछड़े समुदाय से आते हैं। उनके अलावा, अन्य उपमुख्यमंत्री भी होंगे।

Bihar Chunav 2025 : महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, मुकेश सहनी के साथ अन्य लोग भी बनेंगे उपमुख्यमंत्री
Modified Date: October 23, 2025 / 09:55 pm IST
Published Date: October 23, 2025 9:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा जंगलराज की बात
  • मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं: JDU
  • 14 नवंबर को बिहार के होने वाले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटना: Bihar Chunav 2025, बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है। इसी बीच महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बिहार का नया मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है। इसी के साथ अन्य उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कही कई है। इसे लेकर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को महागठबंधन का उपमुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “मुकेश सहनी अति पिछड़े समुदाय से आते हैं। उनके अलावा, अन्य उपमुख्यमंत्री भी होंगे।

महागठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, “भाजपा ने जिस तरह हमारी पार्टी को तोड़ा, हमारे विधायक को खरीदा उस समय से हमने संकल्प लिया था कि जब तक भाजपा को तोड़ेंगे नहीं तब तक छोड़ेंगे नहीं…वो समय आ चुका है। हम मजबूती के साथ महागठबंधन के साथ रहकर बिहार में सरकार बनाएंगे और भाजपा को बिहार से बाहर करेंगे। महागठबंधन मजबूत और एकजुट है।”

इधर दिल्ली में कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने बिहार में महागठबंधन द्वारा राजद नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने पर कहा, “हम लगातार यह बात कह रहे थे कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में INDIA महागठबंधन चुनाव लड़ रहा है। उनके नाम की घोषणा औपचारिकता है। वो ही गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं”

यूपी के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा जंगलराज की बात

Bihar Chunav 2025, वहीं उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा, “जिस प्रकार से बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास के पथ पर आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने किया है, बिहार की जनता को विश्वास है कि बिहार को समृद्धि और खुशहाली के रास्ते पर अगर कोई ले जा सकता है तो वो प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं…आज तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया गया है, महागठबंधन का यह फैसला दर्शाता है कि विपक्षी गठबंधन बिहार को फिर से जंगलराज की ओर ले जाना चाहता है…”

मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं: JDU

Bihar Chunav 2025, पटना में JDU राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा, “मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है…नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे…एक परिवारवादी पार्टी कांग्रेस ने दूसरी परिवारवादी पार्टी के व्यक्ति(राजद नेता तेजस्वी यादव) को मुख्यमंत्री का प्रत्याशी घोषित कर दिया। बिहार की जनता सब बात समझती है…सब जानते हैं कि बिहार में उनका कैसा काम रहा है और नीतीश कुमार ने क्या काम किया है, नीतीश कुमार परिवार को कभी राजनीति में नहीं लाए। बिहार की जनता ने उन्हें(RJD) पूरी तरह से नकार दिया है…चुनाव में NDA प्रचंड बहुमत से जीतेगी…”

14 नवंबर को बिहार के होने वाले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

वहीं शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर कहा, “14 नवंबर को बिहार के होने वाले मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को हम बधाई देते हैं। तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री का चेहरा हों ये मांग सबसे पहले हमारी पार्टी शिवसेना ने उठाई थी क्योंकि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हमें इसका नुकसान उठाना पड़ा था। हम बार-बार कांग्रेस से कह रहे थे कि उद्धव ठाकरे का चेहरा बतौर मुख्यमंत्री घोषित करें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। ये गलती अब बिहार के चुनाव में ना हो इसलिए कांग्रेस पार्टी ने अशोक गहलोत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल भेजा जिन्होंने अच्छे से संवाद करते हुए आज प्रेस वार्ता की… हमें विश्वास है कि आने वाली 14 नवंबर को एक बार पुन: बिहार दिवाली मनाएगा…”

read more:  संप्रभुता, अहस्तक्षेप और नैतिक जिम्मेदारी भारत के मानवीय रुख का मार्गदर्शन करती है: अनुराग ठाकुर

read more:  आरबीआई ने की नवाचारपूर्ण प्रौद्योगिकी समाधान के लिए वैश्विक हैकाथन शुरू करने की घोषणा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com