बिहार चुनाव : लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रथम चरण के लिये 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की

बिहार चुनाव : लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रथम चरण के लिये 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की

बिहार चुनाव : लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रथम चरण के लिये 42 उम्मीदवारों की सूची जारी की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: October 8, 2020 2:10 pm IST

पटना, आठ अक्तूबर (भाषा) बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग राह पकड़ने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने राज्य विधानससभा चुनाव के पहले चरण के लिये 42 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी ।

लोजपा ने पहली सूची में नौ महिलाओं को टिकट दिया है जबकि 20 प्रतिशत टिकट पार्टी के ज़िला अध्यक्षों को दिया गया है ।

लोजपा की सूची में भाजपा के कई नेताओं के नाम भी शामिल हैं । पार्टी ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे राजेन्द्र सिंह को दिनारा से टिकट दिया है जबकि सासाराम से रामेश्वर चौरसिया को प्रत्याशी बनाया है । पालीगंज से पूर्व विधायक उषा विद्यार्थी को टिकट दिया गया है और झाझा से डा. रवींद्र यादव को उम्मीदवार बनाया गण्उ है ।

 ⁠

पार्टी ने जद(यू) के पूर्व नेता भगवान सिंह कुशवाहा के जगदीशपुर से टिकट दिया है ।

सूत्रों ने बताया कि कल देर रात अस्पताल से अपने पिता एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का हालचाल लेकर लौटने के बाद चिराग पासवान ने उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगायी ।

गौरतलब है कि हाल ही में चिराग पासवान ने जद(यू) के नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ने से इंकार करते हुए बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) राहें अलग कर ली थी । चिराग ने कहा था कि उन्हें नीतीश कुमार का नेतृत्व मंजूरी नहीं है । हालांकि उन्होंने भाजपा के प्रति अपनी पार्टी का समर्थन व्यक्त किया था ।

बिहार में आसन्न विधानसभा में प्रथम चरण के तहत 71 सीटों पर मतदान होना है ।

भाषा दीपक अमित माधव

माधव


लेखक के बारे में