राजद का दावा-बिहार में महागठबंधन की बनेगी सरकार, अभी तक 121 सीट पर एनडीए और 114 पर महागठबंधन आगे | Bihar to form Grand Alliance government: RJD

राजद का दावा-बिहार में महागठबंधन की बनेगी सरकार, अभी तक 121 सीट पर एनडीए और 114 पर महागठबंधन आगे

राजद का दावा-बिहार में महागठबंधन की बनेगी सरकार, अभी तक 121 सीट पर एनडीए और 114 पर महागठबंधन आगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : November 10, 2020/12:43 pm IST

पटना, 10 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मंगलवार को दावा किया कि पूरे बिहार से उसके उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं से मिली रिपोर्ट से साफ है कि इस चुनाव में महागठबंधन जीत हासिल कर रही है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रुझानों के अनुसार, राजग बहुमत की ओर बढ़ रही है, जबकि राजद की अगुवाई वाला महागठबंधन पीछे चल रहा है।

read more: तेलंगाना की दुब्बक विधानसभा सीट पर टीआरएस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर

राजद ने ट्वीट किया, ‘‘हम सभी क्षेत्रों के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से संपर्क में है और सभी जिलों से प्राप्त सूचना हमारे पक्ष में है। देर रात तक गणना होगी। महागठबंधन की सरकार सुनिश्चित है। बिहार ने बदलाव कर दिया है। सभी प्रत्याशी और काउंटिंग एजेंट मतगणना पूरी होने तक काउंटिंग हॉल में बने रहें।’’

read more: कर्नाटक उपचुनावः आरआर नगर विधानसभा सीट पर भाजपा के एन मुनिरत्न विजयी

उसने कहा,‘‘ हमारे पास उपजब्ध ताजा आंकड़े के अनुसार, अभी हम 84 सीटों पर आगे हैं। कई जगह पोस्टल वोटिंग की अभी गिनती नहीं हुई है। आप अंतिम समय तक डटे रहिए। उदाहरण दे रहे हैं जैसे महनार में 12 हज़ार, फतुहा में 14 हज़ार और सूर्यगढ़ा में 10 हज़ार से हम बढ़त बनाए हुए हैं, लेकिन टीवी पर पीछे दिखा रहा है।’’