बिहार : सासाराम में एसयूवी की टक्कर से दो लोगों की मौत, सड़क जाम

बिहार : सासाराम में एसयूवी की टक्कर से दो लोगों की मौत, सड़क जाम

बिहार : सासाराम में एसयूवी की टक्कर से दो लोगों की मौत, सड़क जाम
Modified Date: December 17, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: December 17, 2025 8:55 pm IST

सासाराम, 17 दिसंबर (भाषा) बिहार में रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा बाजार में बुधवार को तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक इस घटना से आक्रोशित लोगों ने डेहरी–बिक्रमगंज मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे घंटों तक यातायात बाधित रहा। मृतकों की पहचान काराकाट थाना क्षेत्र के कांद बहुआरा गांव निवासी 50 वर्षीय किसान संतोष कुमार उर्फ मल्लू और काराकाट थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव निवासी 47 वर्षीय आशा देवी के रूप में की गई है।

नासरीगंज थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि बिक्रमगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने सड़क किनारे पैदल अपने घर से इटिम्हा जा रही आशा देवी को टक्कर मार दी। इसके बाद वाहन ने साइकिल से बाजार जा रहे संतोष कुमार को भी चपेट में ले लिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार चालक समेत तीन लोग वाहन छोड़कर फरार हो गए। घटना से नाराज लोगों ने दोनों शवों के साथ डेहरी–बिक्रमगंज मुख्य सड़क को करीब पांच घंटे तक जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

इस घटना की सूचना मिलने पर बिक्रमगंज के अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार और काराकाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर सड़क का जाम हटवाया। अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को उचित कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा

कैलाश रवि कांत


लेखक के बारे में