डीएम ने जारी किया आदेश, पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर छोड़ना होगा बीकानेर

डीएम ने जारी किया आदेश, पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर छोड़ना होगा बीकानेर

  •  
  • Publish Date - February 19, 2019 / 05:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

राजस्थान। पुलवामा अटैक के बाद पूरे देश में आक्रोश देखा जा रहा है। इसी के चलते बीकानेर डीएम ने एक आदेश किये है कि पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के अंदर बीकानेर जिला छोड़ दें। साथ ही बीकानेर सीमा क्षेत्र के सभी होटलों को भी पाकिस्तानी नागरिकों को शरण देने प्रतिबंधित किया गया है।बता दें कि यह आदेश अभी दो महीने के लिए लगाया गया है। और हो सकता है इसे बाद में रद्द कर दिया जाए।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Rajasthan: Bikaner DM issues a list of orders, effective immediately, u/s 144 CrPc in light of <a href=”https://twitter.com/hashtag/PulwamaTerrorAttack?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#PulwamaTerrorAttack</a>. He order Pakistani citizens to leave the dist within 48 hrs, also prohibits hotels in Bikaner border area from allowing Pak citizens. Order applicable for 2 months <a href=”https://t.co/YsEnrv2X7a”>pic.twitter.com/YsEnrv2X7a</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1097577227498205189?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 18, 2019</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें –मध्यप्रदेश विधानसभा में पाकिस्तान के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, नेता प्रतिपक्ष ने रखा प्रस्ताव, सीएम क…

ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पिंगलिना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में मेजर समेत कुल पांच जवान शहीद हो गए थे। । शहीदों में राजस्थान के रहने वाले एस. राम का नाम भी शामिल थे। उधर, पुलवामा हमले के बाद राजस्थान में बीकानेर के जिलाधिकारी कुमार पाल गौतम ने आदेशों की एक लिस्ट जारी की है, जिन्हें सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत तुरंत लागू किया गया है। उन्होंने आदेश दिया है कि पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर जिला छोड़ दें। बता दें कि 18 घंटे तक चली मुठभेड़ में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स और पैरा फोर्सेज की टीम ने तीन आतंकियों को मार गिराया है, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो टॉप कमांडर भी शमिल हैं।