नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में कुंदन नगर के पास रविवार को एक टैंकर की चपेट में आने से 26 वर्षीय बाइक टैक्सी चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस को घटना की सूचना अपराह्न करीब 3:30 बजे मिली, जब पीसीआर ने गीता कॉलोनी थाने को एक दुर्घटना की सूचना दी।
एक अधिकारी ने बताया, ‘पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति पानी के टैंकर के पहिए के नीचे दबा मिला।’
पुलिस के अनुसार, जब टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां कोई प्रत्यक्षदर्शी मौजूद नहीं था। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पीड़ित घटना के समय मोटरसाइकिल चला रहा था और बाइक टैक्सी चालक के रूप में काम करता था।
अधिकारी ने बताया, ‘वह हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन उसका सिर टैंकर के पिछले पहिये के नीचे आने से पूरी तरह से कुचल गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के निवासी जुबैर अली के रूप में हुई।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष