हैदराबाद, 21 दिसंबर (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने समय-समय पर ‘मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण’ की आवश्यकता पर जोर देते हुए रविवार को कहा कि मतदाता सूची में केवल भारतीय नागरिक ही होने चाहिए।
हैदराबाद में तेलंगाना के बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।
कुमार ने कहा कि वैश्विक समुदाय ने भारत के चुनावों पर करीबी नजर रखी ताकि यह समझा जा सके कि दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र कैसे काम करता है।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष