दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण 105 से अधिक उड़ानें रद्द, 450 से अधिक विलंबित

दिल्ली हवाई अड्डे पर कोहरे के कारण 105 से अधिक उड़ानें रद्द, 450 से अधिक विलंबित

  •  
  • Publish Date - December 22, 2025 / 12:38 AM IST,
    Updated On - December 22, 2025 / 12:38 AM IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे पर रविवार को कोहरे के कारण कम दृश्यता रहने के चलते 105 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं और 450 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं।

एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर उतरने वाली कम से कम 55 और प्रस्थान करने वाली 52 उड़ानें रद्द कर दी गयीं।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम जानकारी के अनुसार, 450 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं और हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली उड़ानों के विलंबित होने का औसत लगभग 36 मिनट था।

वहीं, दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाले ‘डायल’ ने शाम को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष