कार ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार की मौत

कार ने बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार की मौत

  •  
  • Publish Date - December 30, 2022 / 09:37 PM IST,
    Updated On - December 30, 2022 / 09:37 PM IST

जींद, 30 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के ढाठरथ गांव में तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देकर चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान कर्मा (50) के रूप में की गयी है और उसके भाई सुंदर की शिकायत पर पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि घटना में घाल ईश्वर का उपचार किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

रंजन

रंजन