Publish Date - December 28, 2025 / 11:52 AM IST,
Updated On - December 28, 2025 / 11:53 AM IST
Police Promotion News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
असम कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय
असम पुलिस नियमावली में संशोधन
असम पुलिस में योग्यता आधारित पदोन्नति
गुवाहाटी:Police Promotion News: असम सरकार ने शनिवार को अपनी कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री जयंत मल्ला बरुआ ने बैठक के बाद संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी।
असम पुलिस में योग्यता आधारित पदोन्नति (police promotion scheme)
बरुआ ने बताया कि कैबिनेट ने असम पुलिस नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी है, जिसके तहत सशस्त्र और निशस्त्र शाखाओं के कर्मचारियों को सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह संशोधन पुलिस कर्मचारियों की योग्यता आधारित पदोन्नति को प्रोत्साहित करेगा और पुलिस की दक्षता में सुधार करेगा।
Police Promotion News: बरुआ के अनुसार यह कदम पुलिस बल में बेहतर प्रदर्शन और सेवा में वृद्धि की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा। सरकार का मानना है कि इस संशोधन से असम पुलिस को और अधिक सक्षम और पेशेवर बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने राज्य की अन्य विकास योजनाओं के तहत कई अन्य फैसले भी लिए जो राज्य की प्रशासनिक और सामाजिक बेहतरी के लिए होंगे।
असम पुलिस नियमावली में संशोधन के तहत सशस्त्र और निशस्त्र शाखाओं के कर्मचारियों को सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। यह पुलिस कर्मियों को उनके प्रदर्शन और योग्यता के आधार पर प्रमोशन देने का अवसर प्रदान करेगा।
असम पुलिस नियमावली के संशोधन से क्या लाभ होगा?
इस संशोधन से असम पुलिस में बेहतर प्रदर्शन और दक्षता बढ़ेगी, जिससे पुलिस बल को अधिक पेशेवर और सक्षम बनाया जा सकेगा। यह कदम पुलिस सेवा में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
असम सरकार की कैबिनेट बैठक के दौरान कौन से अन्य फैसले लिए गए?
असम सरकार की कैबिनेट बैठक में अन्य विकास योजनाओं और प्रशासनिक सुधारों से संबंधित कई फैसले लिए गए हैं जो राज्य की सामाजिक और प्रशासनिक बेहतरी के लिए महत्वपूर्ण होंगे।