सड़क पर लड़ रहे दो सांडों से बाइक सवार टकराया, मौत

सड़क पर लड़ रहे दो सांडों से बाइक सवार टकराया, मौत

सड़क पर लड़ रहे दो सांडों से बाइक सवार टकराया, मौत
Modified Date: September 27, 2024 / 10:42 pm IST
Published Date: September 27, 2024 10:42 pm IST

नोएडा, 27 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहा एक व्यक्ति आपस में लड़ रहे दो सांडों से टकरा गया, जिससे एक सांड उसके ऊपर गिर गया और इस घटना में उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

बिसरख के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मरने वाले की पहचान महेश (45) की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार की शाम की है।

पुलिस ने बताया कि आगे कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में