बिरला ने सदस्यों से कहा: सदन ‘ध्यान लगाने’ का स्थान नहीं है
बिरला ने सदस्यों से कहा: सदन ‘ध्यान लगाने’ का स्थान नहीं है
(तस्वीर के साथ)
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन में कुछ सदस्यों से चुटकी लेते हुए कहा कि सदन ‘‘ध्यान लगाने’’ का स्थान नहीं है और यदि वे अपने घर से ही ‘‘ध्यान लगाकर’’ आएंगे तो उचित रहेगा।
उन्होंने सदन में आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाने के बाद यह टिप्पणी की।
बिरला ने कहा, ‘‘कई माननीय सदस्य यहीं पर ध्यान लगा लेते हैं। मेरा आग्रह है कि यहां ध्यान लगाने का स्थान नहीं हैं। ध्यान घर पर लगाकर आएं तो ठीक रहेगा।’’
उनकी यह टिप्पणी सदन में कुछ सदस्यों के झपकी लेने की ओर इशारा करने वाली समझी गई।
लोकसभा अध्यक्ष ने कई सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर रोजाना कार्यस्थगन का नोटिस दिए जाने को लेकर भी आपत्ति जताई।
उन्होंने कहा कि कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस तत्काल विचार वाली और गंभीर समस्या के लिए दिया जाता है।
बिरला का कहना था, ‘‘देख रहा हूं कि कई सदस्य इसलिए नोटिस देते हैं कि मैं उनका नाम पढ़ूं। अगर वे रोज नोटिस लगाएंगे तो मैं उनका नाम पढ़ना बंद कर दूंगा।’’
भाषा हक हक वैभव
वैभव

Facebook



