Biryani during solar eclipse case legal notice to leader

सूर्य ग्रहण के दौरान चल रहा था बिरयानी भोज, तर्कवादी नेता को कानूनी नोटिस, दूसरे को मिली धमकी…

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 29, 2022/11:29 am IST

भुवनेश्वर: Biryani during solar eclipse : मंगलवार को सूर्य ग्रहण के दौरान बिरयानी भोज आयोजित करने को लेकर दो लोगों के खिलाफ चार प्राथमिकियां दर्ज किए जाने के एक दिन बाद अब उनमें से एक बड़े तर्कवादी नेता को शुक्रवार को कानूनी नोटिस दिया गया, जबकि दूसरे को कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए धमकी भरा फोन आया।

Read More : बिजली कटौती से 40 लाख लोग हुए प्रभावित, यहां के राष्ट्रपति ने दी जानकारी

कटक और पुरी के विभिन्न थानों में सेवानिवृत्त प्रोफेसर प्रताप रथ और विज्ञान पत्रिका के संपादक देवेंद्र सुतार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती सहित लगभग सभी धार्मिक प्रमुखों ने सूर्य ग्रहण के दौरान बिरयानी दावत के आयोजन के लिए समूह के खिलाफ अपनी नाराजगी प्रकट की है।

Read More : छठ का प्रसाद बनाने के दौरान ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 30 घायल, 7 पुलिसकर्मी भी बुरी तरह झुलसे

रथ और सुतार ने दावा किया कि उन्होंने न तो किसी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है और न ही वे किसी असंवैधानिक गतिविधियों में लिप्त हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि ग्रहण के दौरान उपवास करना सिर्फ एक ”अंधविश्वास” था। उन्होंने कहा, ”हमने जो कुछ भी किया है वह भारत के संविधान के दायरे में था।”

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers