ओडिशा: बीजद ने तीन और विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
ओडिशा: बीजद ने तीन और विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की
भुवनेश्वर, 27 अप्रैल (भाषा) बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को ओडिशा में तीन और विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी, जिसमें दो मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया गया है।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बेगुनिया विधायक राजेंद्र कुमार साहू को खुर्दा विधानसभा सीट से नामांकित किया। खुर्दा से अभी ज्योतिरींद्र नाथ मित्रा विधायक हैं।
पार्टी ने निवर्तमान विधायक अनंत दास का टिकट काटकर भोगराई विधानसभा क्षेत्र से गौतम बुद्ध दास को मैदान में उतारा है।
बेगुनिया विधानसभा क्षेत्र से प्रदीप कुमार साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदीप कुमार साहू ने 2019 में इस विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, जिसके दो साल बाद वे बीजद में शामिल हो गए थे।
बीजद ने ओडिशा में 147 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक 144 उम्मीदवारों को नामांकित किया है।
भाजपा और कांग्रेस पहले ही क्रमश: 140 और 138 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
ओडिशा में विधानसभा चुनाव चार चरणों (13 मई,20 मई,25 मई और 1 जून) को होंगे।
भाषा
योगेश माधव
माधव

Facebook



