ओडिशा विस चुनाव : बीजद ने अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी समेत नौ उम्मीदवारों को उतारा

ओडिशा विस चुनाव : बीजद ने अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शिनी समेत नौ उम्मीदवारों को उतारा

  •  
  • Publish Date - April 20, 2024 / 09:01 PM IST,
    Updated On - April 20, 2024 / 09:01 PM IST

भुवनेश्वर, 20 अप्रैल (भाषा) ओडिशा में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजू जनता दल (बीजद) ने शनिवार को उड़िया फिल्म अभिनेत्री वर्षा प्रियदर्शनी सहित नौ और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

राज्य में सत्तारूढ़ दल ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची की घोषणा करते हुए सात मौजूदा विधायकों को टिकट देने से इनकार कर दिया।

बीजद में बृहस्पतिवार को शामिल हुईं प्रियदर्शिनी को बरचना विधानसभा क्षेत्र से टिकट मिला है, जबकि कांग्रेस छोड़कर बीजद में शामिल हुए गणेश्वर बेहरा सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार के रूप में केंद्रपाड़ा से चुनाव लड़ेंगे।

उड़िया फिल्म अभिनेत्री ने मौजूदा विधायक अमरप्रसाद सत्पथी का स्थान लिया है। सनातन महाकुड को चंपुआ विधानसभा सीट के लिए बीजद उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है। इस सीट से मौजूदा विधायक मिनाखी महंत का टिकट काट दिया गया है।

पूर्व विधायक रघुनाथ साहू चिल्का विधानसभा क्षेत्र से बीजद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। जबकि अभिमन्यु सेठी आनंदपुर से पार्टी के उम्मीदवार होंगे जहां से मौजूदा विधायक भागीरथी सेठी का टिकट काट दिया गया है।

पार्टी ने इससे पहले चिलिका विधायक प्रशांत जगदेव को निष्कासित कर दिया था।

बीजद ने मौजूदा विधायक ज्योति रंजन पाणिग्रही की जगह सिमुलिया से सुभाषिनी साहू को मैदान में उतारा है। विद्यास्मिता महालिक बीजद के टिकट पर रेमुना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।

डॉ. देबाशीष मरांडी को सरस्काना विधानसभा सीट से बीजद का टिकट मिला, जबकि पार्टी ने करंजिया सीट से मंत्री बसंती हेम्ब्रम को फिर से उम्मीदवार बनाया है।

बीजद ने ओडिशा में 147 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 135 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी पहले ही राज्य की सभी 21 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव