बीजद ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव का अध्ययन करेगी: पटनायक

बीजद 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' प्रस्ताव का अध्ययन करेगी: पटनायक

बीजद ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रस्ताव का अध्ययन करेगी: पटनायक
Modified Date: September 22, 2024 / 12:28 am IST
Published Date: September 22, 2024 12:28 am IST

भुवनेश्वर, 21 सितंबर (भाषा) ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर कोई रूख अपनाने से पहले इस प्रस्ताव का विस्तृत अध्ययन करेगी।

‘न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ द्वारा आयोजित ओडिशा साहित्य महोत्सव के 12वें संस्करण में बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी प्रस्ताव और उसके क्रियान्वयन की जांच करेगी।

उन्होंने कहा, ‘विवरण सामने आने दीजिए, हम अध्ययन करेंगे और फिर कोई निर्णय लेंगे।’

 ⁠

राज्य में नयी भाजपा सरकार के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए पटनायक ने कहा, ‘पुरी में राज्यपाल के बेटे की घटना से ओडिशा में कानून-व्यवस्था की स्थिति किस तरह बिगड़ गई है, यह सभी देख सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हाल ही में राजधानी के एक प्रमुख पुलिस थाने में सेना के एक मेजर और उनकी मंगेतर के साथ हिंसक तरीके से दुर्व्यवहार किया गया। यह कोई अच्छा रिकॉर्ड नहीं है।’

भाषा

शुभम रंजन

रंजन


लेखक के बारे में