भाजपा ने कांग्रेस पर स्टेडियम से महात्मा गांधी का नाम हटाने का आरोप लगाया, मंत्री परमेश्वर का इनकार

भाजपा ने कांग्रेस पर स्टेडियम से महात्मा गांधी का नाम हटाने का आरोप लगाया, मंत्री परमेश्वर का इनकार

भाजपा ने कांग्रेस पर स्टेडियम से महात्मा गांधी का नाम हटाने का आरोप लगाया, मंत्री परमेश्वर का इनकार
Modified Date: January 13, 2026 / 07:08 pm IST
Published Date: January 13, 2026 7:08 pm IST

तुमकुरु (कर्नाटक), 13 जनवरी (भाषा) तुमकुरु के महात्मा गांधी खेल परिसर में सोमवार को तनाव का माहौल दिखा, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने यह आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया कि महात्मा गांधी का नाम हटाकर परिसर का नाम राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर के नाम पर रखने का प्रयास किया जा रहा है।

हालांकि, परमेश्वर ने आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें झूठ बताया। गृह मंत्री ने पूछा कि कांग्रेस महात्मा गांधी का नाम कैसे बदल सकती है, जब वह ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम बनाए रखने के लिए लड़ रही है, जबकि केंद्र ने उसे रद्द कर दिया है।

उन्होंने कहा कि गांधी स्टेडियम के बगल में एक शेड है, जिसे उनके समर्थकों ने एक इनडोर स्टेडियम के रूप में विकसित किया है और वे इसे परमेश्वर नाम देना चाहते थे।

 ⁠

सूत्रों के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार और परमेश्वर के खिलाफ नारे लगाए और इनडोर स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर धरना दिया। उन्होंने नामपट्टिका हटाने की मांग की।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने स्टेडियम में प्रवेश करने और नामपट्टिका हटाने का प्रयास किया, जिसके कारण पुलिस के साथ झड़प हुई। कई भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

भाषा संतोष दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में