भाजपा ने पत्रकार प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया

भाजपा ने पत्रकार प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया

भाजपा ने पत्रकार प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया
Modified Date: July 23, 2024 / 05:10 pm IST
Published Date: July 23, 2024 5:10 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को चुनाव विश्लेषक और ‘जन की बात’ नाम से सर्वेक्षण कंपनी चलाने वाले पत्रकार प्रदीप भंडारी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया।

भंडारी ने विभिन्न चैनलों के लिए एक पत्रकार के रूप में काम किया है और विधानसभा और आम चुनावों के दौरान नियमित रूप से सर्वेक्षण किया है।

भाजपा ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भंडारी को तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है।

 ⁠

भाजपा की वेबसाइट के मुताबिक, भंडारी को छोड़कर पार्टी के प्रवक्ताओं की कुल संख्या 30 है। लोकसभा सांसद अनिल बलूनी पार्टी के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख और मुख्य प्रवक्ता हैं।

भाषा ब्रजेन्द्र

ब्रजेन्द्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में