भाजपा ने अमेरिका में अपने सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के नाम का इस्तेमाल नहीं करने को कहा

भाजपा ने अमेरिका में अपने सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के नाम का इस्तेमाल नहीं करने को कहा

भाजपा ने अमेरिका में अपने सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के नाम का इस्तेमाल नहीं करने को कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: September 10, 2020 8:28 am IST

नयी दिल्ली, 10 सितम्बर (भाषा) भाजपा ने अमेरिका में अपने सदस्यों को राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के नाम का उपयोग नहीं करने का निर्देश देते हुए कहा कि भारत-अमेरिका संबंध उस देश में द्विदलीय समर्थन पर आधारित है।

भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले ने ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी-यूएसए को यह निर्देश स्पष्ट रूप से किसी भी धारणाओं को दूर करने के इरादे से दिया है कि भारत की सत्तारूढ़ पार्टी अमेरिकी चुनाव में किसी भी उम्मीदवार का समर्थन कर रही है। गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से मुकाबला होना है।

चौथाईवाला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी)-यूएसए के सदस्य अमेरिकी चुनाव अभियान में निजी हैसियत से हिस्सा ले सकते हैं, किसी भी पार्टी या उम्मीदवार का समर्थन कर सकते हैं लेकिन उन्हें प्रचार अभियान के दौरान भाजपा या ओएफबीजेपी के नाम का इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया गया है।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के ‘‘गहरे रणनीतिक संबंध’’ हैं, जो अमेरिका में द्विदलीय समर्थन पर आधारित हैं।

चौथाईवाले ने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि भविष्य में भी हमारी साझेदारी और मजबूती से आगे बढ़ेगी।’’

गौरतलब है कि अमेरिका में तीन नवम्बर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के एक प्रचार वीडियो में पिछले एक साल में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो ऐतिहासिक रैलियों के दृश्य शामिल किए गए हैं।

चौथाईवाले ने 24 जुलाई को ही इस संबंध में निर्देशों को अमेरिकी इकाई को मेल कर दिया था।

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद के लिये कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाए जाने पर भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ हम स्वाभाविक रूप से खुश हैं कि किसी भारतवंशी को अमेरिका में दूसरे शीर्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए चुना गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ साथ ही, हमारा मानना है कि चुनाव पूरी तरह उस देश की घरेलू प्रक्रिया है और भाजपा की उस प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं है।’’

भाषा निहारिका दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में