भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू 10 मई को दादा की कार में बैठ कर पर्चा दाखिल करने जायेंगे

भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू 10 मई को दादा की कार में बैठ कर पर्चा दाखिल करने जायेंगे

भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिट्टू 10 मई को दादा की कार में बैठ कर पर्चा दाखिल करने जायेंगे
Modified Date: May 9, 2024 / 10:33 pm IST
Published Date: May 9, 2024 10:33 pm IST

लुधियाना, नौ मई (भाषा) भाजपा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू शुक्रवार को जब लुधियाना लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने जाएंगे तो वह एक पुरानी एम्बेसडर कार में यात्रा करेंगे जो उनके दिवंगत दादा और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की थी।

अगस्त 1995 में चंडीगढ़ में सचिवालय के बाहर एक बम विस्फोट में बेअंत सिंह की मौत हो गई थी।

बिट्टू ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अपने दादा की एम्बेसडर कार में भाजपा के वरिष्ठ नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के साथ अपना पर्चा दाखिल करने जाएंगे ।

 ⁠

उन्होंने कहा कि उनका और उनके परिवार का उस कार से भावनात्मक रिश्ता है जिसमें उनके दादा ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए आतंकवाद के दिनों में राज्य भर में लाखों किलोमीटर की यात्रा की थी।

उन्होंने गर्व के साथ कहा, ‘‘मेरे पास अपने समय के महान राजनीतिक व्यक्तित्व की विरासत है।’’

उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें अपने दादा बेअंत सिंह के आशीर्वाद की जरूरत होती है तो वे इस कार का इस्तेमाल करते हैं।

बिट्टू ने कहा, ‘‘नामांकन पत्र दाखिल करते समय मैं अपने दादा की उपस्थिति को महसूस करूंगा।’’

तीन बार से कांग्रेस के सांसद रहे बिट्टू ने इस मार्च में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था।

भाषा रंजन रंजन माधव

माधव


लेखक के बारे में