भाजपा कोर कमेटी की बैठक खत्म, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर हुई चर्चा
भाजपा कोर कमेटी की बैठक खत्म, आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर हुई चर्चा : BJP core committee meeting over, discussion on upcoming
BJP Mission-2023
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यहां गुजरात के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों पर विचार-विमर्श किया।
Read More : Car accident: नदी में गिरी तेज रफ्तार कार, चार लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम!, मची अफरा तफरी
नड्डा के आवास पर आयोजित बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया व पुरुषोत्तम रूपाला और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सी. आर. पाटिल मौजूद थे। इसके अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी. एल. संतोष और गुजरात इकाई के महासचिव (संगठन) रत्नाकर भी बैठक में शामिल हुए।
Read More : टोपी और तिलक.. किसका राजतिलक? राहुल की यात्रा पर बीजेपी ने साधा निशाना, कांग्रेस ने दिया ये जवाब
सोमवार को शाह के आवास पर मैराथन बैठक हुई थी, जिसमें गुजरात के भाजपा नेताओं ने हिस्सा लिया था। गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए एक दिसंबर जबकि दूसरे दौर के लिए पांच दिसंबर को मतदान होगा। मतगणना आठ दिसंबर को होगी।

Facebook



