राम नवमी के दिन ममता बनर्जी के धरने की घोषणा की भाजपा ने की आलोचना

राम नवमी के दिन ममता बनर्जी के धरने की घोषणा की भाजपा ने की आलोचना

राम नवमी के दिन ममता बनर्जी के धरने की घोषणा की भाजपा ने की आलोचना
Modified Date: March 27, 2023 / 04:29 pm IST
Published Date: March 27, 2023 4:29 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ‘‘प्राइवेट लिमिटेड कंपनी’’ बन गई है और उसके राज में प्रदेश की स्थिति ‘‘जंगल राज’’ से भी बदतर है।

पार्टी ने बेरोजगारी और विकास की कमी के मुद्दों को लेकर ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा।

राज्य विधानसभा में भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने 30 मार्च को रामनवमी मनाए जाने के दिन केंद्र की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा करने के लिए भी तृणमूल कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि जो लोग ‘‘सनातन संस्कृति’’ में विश्वास करते हैं, वे भगवान राम की जयंती मनाएंगे।

 ⁠

उन्होंने आरोप लगाया कि उस दिन छुट्टी घोषित करने के बजाय उन्होंने मनगढ़ंत और झूठे दावे करने के बाद विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।

तृणमूल कांग्रेस ने 29 और 30 मार्च को राज्य में दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।

अधिकारी ने यहां भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस के सभी प्रतिद्वंद्वियों, जिनमें वामपंथी दल भी शामिल हैं, से बनर्जी के खिलाफ हाथ मिलाने की अपनी कथित अपील के बारे में स्थिति स्पष्ट की और कहा कि तृणमूल कांग्रेस विरोधी सभी दलों को ‘‘नो वोट टू ममता’’ का आह्वान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों के लिए स्पष्ट पसंद होगी क्योंकि कांग्रेस और वाम दल अप्रासंगिक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ही बंगाल की समस्याओं का एकमात्र समाधान है।

वर्ष 2021 के विधानसभा चुनावों में तामलुक से बनर्जी को हराने वाले अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस नेताओं और राज्य के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण योजना (मनरेगा) के तहत एक करोड़ फर्जी जॉब कार्ड बनाकर घोटाला किया।

उन्होंने कहा कि सभी 3.6 करोड़ जॉब कार्ड को आधार से जोड़ने की कवायद के बाद करीब एक करोड़ कार्ड फर्जी पाए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बड़ा घोटाला है।’’

अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर अदालत का रुख किया है।

तृणमूल कांग्रेस पर कुशासन का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि 2011 में जब वह सत्ता में आई थी तो राज्य का बकाया कर्ज दो लाख करोड़ रुपये था और अब यह बढ़कर छह लाख करोड़ रुपये हो गया है जबकि पंजीकृत शिक्षित बेरोजगारों की संख्या करीब एक करोड़ से दोगुनी हो गई है।

उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों की संख्या नौ गुना बढ़कर 45 लाख से अधिक हो गई है।

उन्होंने कहा कि वाम शासित केरल के अलावा बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जिसने अपने जीएसटी हिस्से का ऑडिट जमा नहीं किया है।

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस कोई राजनीतिक पार्टी नहीं है बल्कि यह प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है।’’

अधिकारी ने सशस्त्र बलों पर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की टिप्पणियों का हवाला देते हुए दावा किया कि वे ‘राष्ट्र-विरोधी’ हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने को लेकर दिल्ली में विपक्षी दलों के भाजपा के खिलाफ हाथ मिलाने के बीच उन्होंने दावा किया कि एक तरफ ‘‘भ्रष्ट’’ लोगों का गठबंधन आकार ले रहा है जबकि दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जनता एक साथ हैं।

उन्होंने और भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने राज्य में केंद्र सरकार की योजनाओं के नाम बदलने के लिए भी बंगाल सरकार की आलोचना की। पार्टी के एक अन्य सांसद सौमित्र खान ने भी राज्य सरकार की आलोचना की।

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में