राजस्थान में नौ महीने से गौशालाओं का अनुदान नहीं दे रही भाजपा सरकार: अशोक गहलोत
राजस्थान में नौ महीने से गौशालाओं का अनुदान नहीं दे रही भाजपा सरकार: अशोक गहलोत
जयपुर, नौ अगस्त (भाषा) पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गौशालाओं का अनुदान नहीं दिए जाने को लेकर शनिवार को राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कथनी व करनी में फर्क है।
गहलोत ने इस संबंध में एक खबर साझा करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “गौ माता के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा की स्थिति ऐसी है कि हमारे द्वारा गौशालाओं को नौ माह अनुदान देने के फैसले की पालना तक नहीं कर पा रही है।”
उन्होंने कहा, “इनकी लचर कार्यशैली के चलते प्रदेश की 2500 गौशालाओं का 1120 करोड़ रुपए का अनुदान महीनों से नहीं दिया जा रहा है।”
कांग्रेस नेता ने लिखा, “भाजपा की कथनी और करनी में फर्क है, ये लोग दिखाते तो ऐसे हैं जैसे सिर्फ इन्हें ही गौमाता का ध्यान है लेकिन जब करने की बारी आती है तो जीरो साबित होते हैं।”
भाषा पृथ्वी जोहेब
जोहेब

Facebook



