भाजपा सरकार ‘मैजिक शो’ की तरह है, केवल भ्रम है : पीडीपी

भाजपा सरकार ‘मैजिक शो’ की तरह है, केवल भ्रम है : पीडीपी

भाजपा सरकार ‘मैजिक शो’ की तरह है, केवल भ्रम है : पीडीपी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: May 2, 2022 12:32 am IST

श्रीनगर, एक मई (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर ‘‘असल मुद्दों’’ से नागरिकों का ध्यान भटकाने का आरोप लगाया और मौजूदा शासन की तुलना जादू दिखाने के कार्यक्रम (मैजिक शो) से की।

पार्टी ने अपने मासिक समाचार पत्र ‘‘स्पीक-अप’’ के मई अंक में कहा कि जब ‘‘जादूगर’’ अपना चमकदार रूमाल चारों ओर लहराता है तो लोग विस्मय से देखते हैं।

पीडीपी ने संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘देखा, वह अपनी टोपी से एक खरगोश निकालता है, ऐसी टोपी से जो कुछ क्षण पहले खाली थी। आप मंत्रमुग्ध हो जाते हैं और हालांकि आप जानते है कि आप ठगे गये हैं, लेकिन आप यह यकीन करना चाहते हैं कि जादू असली है।’’

 ⁠

भाषा गोला सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में