रैलियां आयोजित कर लोगों की हत्याएं करवा रही भाजपा, लोगों के मन में पैदा किया जा रहा भ्रम: ममता बनर्जी

रैलियां आयोजित कर लोगों की हत्याएं करवा रही भाजपा, लोगों के मन में पैदा किया जा रहा भ्रम: ममता बनर्जी

रैलियां आयोजित कर लोगों की हत्याएं करवा रही भाजपा, लोगों के मन में पैदा किया जा रहा भ्रम: ममता बनर्जी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: December 8, 2020 3:42 pm IST

रानीगंज: सिलीगुड़ी में प्रदर्शन मार्च के दौरान भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत के एक दिन बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया किया कि ‘‘भगवा पार्टी अपनी रैलियों में लोगों को मार रही है ’’ और सवाल किया कि क्या दुष्प्रचार के लिए ऐसा किया जा रहा है। भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ता उलेन रॉय की हत्या के विरोध में और उत्तर बंगाल में राज्य सचिवालय ‘उत्तरकन्या’ तक सोमवार के मार्च के दौरान पुलिस की कथित कार्रवाई को लेकर मंगलवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था।

Read More: किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, कृषि कानून को लेकर लिया जा सकता है अहम फैसला

हालांकि, सिलीगुड़ी पुलिस ने दावा किया जिस बंदूक के छर्रे से व्यक्ति की मौत हुई पुलिस बल उसका इस्तेमाल नहीं करते। बनर्जी ने रानीगंज में जनसभा में आरोप लगाया, ‘‘भाजपा झूठ फैलाने में लिप्त है। वह लोगों की हत्याएं करवा रही है। वह धरना, रैली कर लोगों की हत्याएं करवा रही है। क्या आपने प्रचार पाने के लिए ऐसा किया क्योंकि रैली में बहुत लोग नहीं आए थे…पुलिस इसका इस्तेमाल नहीं करती है। प्रचार पाने के लिए क्या आपने व्यक्ति को मार डाला ।’’

 ⁠

Read More: किसानों के आह्वान पर सुबह 5.30 बजे से सड़कों पर उतरे विधायक विकास उपाध्याय, सैकड़ों समर्थकों के साथ किया ‘भारत बंद’ का समर्थन

बनर्जी ने दावा किया कि उनकी सरकार लोगों के लिए विकास कार्य कर रही है और भगवा खेमा दुष्प्रचार अभियान में जुटा हुआ है। बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को सरकारी नियंत्रण वाली कोयला खदानों को बेचने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने कहा, ‘‘कोयला माफिया भगवा पार्टी के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने पेशकश की थी कि अवैध (कोयला) खदानों को केंद्र और राज्य साथ मिलकर कानूनी मंजूरी दे। इससे लोगों को रोजगार मिलता। हालांकि केंद्र सरकार ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।’’

Read More: अमित शाह की बैठक से नाराज होकर बाहर निकले किसान नेता रुलदू सिंह मानसा, कहा- सरकार हमें  कर रही कंफ्यूज

बनर्जी ने कहा कि जब वह रेल मंत्री थीं तो उन्होंने ‘चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स’ को बचाने के लिए कुछ आदेश जारी किए थे। उन्होंने दावा किया कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार इसे बंद करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘‘वे रेलवे, सेल, बीएसएनएल, कोयला, रक्षा उपक्रमों को बेच देंगे । वे कामगारों और किसानों के मुंह से निवाला छीन लेंगे।’’ बनर्जी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच उनकी सरकार सबको मुफ्त राशन मुहैया करा रही है । मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘(केंद्र की) भाजपा (सरकार) ने केवल बिहार चुनाव तक पांच किलोग्राम चावल मुहैया कराया, मैंने मुफ्त राशन को अगले साल जून तक के लिए बढ़ाया है। सत्ता में हमारी सरकार ही रहेगी और आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। आपको अनाज, स्वास्थ्य सुविधाओं या शिक्षा के लिए खर्च नहीं करना होगा। ’’ बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के दौरान बाहर से ‘‘गुंडे’’ लाती है। उन्होंने कहा कि भगवा पार्टी ने कई लोगों को उतार दिया है जो घूम-घूमकर विभाजनकारी अभियान चला रहे हैं ।

Read More: किसान आंदोलन : ‘भारत बंद’ को वकीलों का समर्थन, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में रखा काम ठप


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"