पश्चिम बंगाल चुनाव में भारी पैसा झोंक रही है भाजपा: गहलोत
पश्चिम बंगाल चुनाव में भारी पैसा झोंक रही है भाजपा: गहलोत
जयपुर, 27 मार्च (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में किसी भी कीमत पर सत्ता में आने के लिए वहां वह बड़ी धनराशि खर्च कर रही है।
गहलोत ने ट्वीट किया, ”भाजपा अपनी सिद्धांत विहीन राजनीति के तहत किसी भी कीमत पर सत्ता पाने के लिए पश्चिम बंगाल में भारी धनराशि झोंक रही है।”’
गहलोत ने कहा, ”पश्चिम बंगाल की जनता उसे सत्ता से दूर रखकर कड़ा जवाब देगी। बंगाल कभी भी भाजपा की इस तरह की सांप्रदायिक और भ्रष्ट राजनीतिक विचारधारा के साथ नहीं जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को मतदान हो रहा है।
भाषा पृथ्वी स्नेहा
स्नेहा

Facebook



