BJP नेता ने CM केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- ”ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आपने ठगा नहीं”
BJP नेता ने CM केजरीवाल पर कसा तंज, कहा- ''ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आपने ठगा नहीं''
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल को तगड़ा झटका लगने के बाद उनके विरोधी उनपर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस से गठबंधन की कोशिश नाकाम होने के बाद बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा है कि ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आपने ठगा नहीं। साथ ही उन्होंने इस ट्वीट में केजरीवाल की तुलना रामरहीम, रामपाल और निर्मलबाबा से की है। बता दें कि अश्विनी उपाध्याय ने यह ट्वीट अरविंद केजरीवाल के उस ट्वीट के जवाब में किया था जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
सर जी आप बहुआयामी प्रतिभा के धनी हो
आप रामरहीम रामपाल निर्मलबाबा हो
आप जाकिर नाईक बरकती बुखारी हो
आप ही बिशप फ्रैंको मलक्कल भी हो
थाली के बैगन ही नहीं बल्कि आलू भी हो
आप कोबरा ही नहीं बल्कि गिरगिट भी हो
आप शोभराज और नटवरलाल से आगे हो
ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे आपने ठगा नहीं

Facebook



