Mukhtar Abbas Naqvi On Ramesh Bighudi: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दी सांसद रमेश बिघूड़ी को ऐसी सीख! ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए….
MP Ramesh Bighudi: वहीं बीजेपी के कई नेताओं ने भी रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की और कईयों ने नाराजगी भी जताई, इसी बीच बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का ट्वीट सामने आया है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि 'ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए।
MP Ramesh Bighudi: नईदिल्ली। लोकसभा में गुरुवार रात ‘चंद्रयान-3 की सफलता’ पर एक परिचर्चा के दौरान बिधूड़ी ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुँवर दानिश अली को निशाना बनाते हुए की थी, इसके बाद सदन में हंगामा छिड़ गया और विपक्षी नेताओं ने दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्पीकर ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद बिधूड़ी को ये कहते हुए चेताया है कि भविष्य में अगर ऐसा बर्ताव फिर से किया गया तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Mukhtar Abbas Naqvi On Ramesh Bighudi
वहीं बीजेपी के कई नेताओं ने भी रमेश बिधूड़ी के बयान की निंदा की और कईयों ने नाराजगी भी जताई, इसी बीच बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का ट्वीट सामने आया है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा खोए।
औरन को शीतल करे,आपहुं शीतल होए।। भाई @rameshbidhuri जी🙏🙏🙏
ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोए।
औरन को शीतल करे ,अपहुं शीतल होए।। भाई@rameshbidhuri जी🙏🙏🙏— Mukhtar Abbas Naqvi (@naqvimukhtar) September 22, 2023
इसके पहले राहुल गांधी और दानिश अली की मुलाकात पर भी बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा और लिखा कि’ घंटों में ही गुरू घंटाली का घटिया घमासान…. घमंडिया घरानें का अरमान बन गया……. खुदा ख़ैर करे 🙏
इधर NCP सांसद सुप्रिया सुले और TMC सांसद अपरूपा पोद्दार ने बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी को लेकर लोकसभा भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू करने के लिए लोकसभा महासचिव को पत्र लिखा।डीएमके सांसद कनिमोझी ने लोकसभा भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू करने के लिए लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा।
NCP सांसद सुप्रिया सुले और TMC सांसद अपरूपा पोद्दार ने बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ असंसदीय टिप्पणी को लेकर लोकसभा भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव शुरू करने के लिए लोकसभा महासचिव को पत्र लिखा।
डीएमके सांसद कनिमोझी ने लोकसभा भाजपा सांसद रमेश… pic.twitter.com/8QDYO4zi4I
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2023
read more ; Millionaires Left India: इस साल 6500 भारतीय करोड़पति छोड़ेंगे देश, इस जगह बसना उनकी पहली पसंद!

Facebook



