भाजपा नेता मुकुल रॉय तृणमूल भवन के लिए रवाना हुए

भाजपा नेता मुकुल रॉय तृणमूल भवन के लिए रवाना हुए

भाजपा नेता मुकुल रॉय तृणमूल भवन के लिए रवाना हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: June 11, 2021 9:32 am IST

कोलकाता, 11 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस में वापसी की अटकलों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय शुक्रवार को दोपहर यहां अपने घर से तृणमूल कांग्रेस मुख्यालय जाने के लिए निकले।

एक समय तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले रॉय नवम्बर 2017 में भाजपा में शामिल हो गये थे। पिछले कुछ दिनों से उन्होंने भाजपा से दूरी बनाई हुई है।

मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी भी अपने कालीघाट स्थित आवास से रवाना हुई। यहां पूर्वी मेट्रोपॉलिटन बाईपास के निकट तृणमूल कांग्रेस भवन में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

 ⁠

पत्रकारों ने घर से निकलते समय जब रॉय से पूछा कि वह कहां जा रहे हैं तो उन्होंने जवाब दिया ‘तृणमूल भवन’’।

भाषा देवेंद्र मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में