भाजपा नेता रघुनंदन राव को मिली ‘जान से मारने की धमकी’, फोन करने वाले ने खुद को माओवादी बताया

भाजपा नेता रघुनंदन राव को मिली 'जान से मारने की धमकी', फोन करने वाले ने खुद को माओवादी बताया

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 10:38 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 10:38 PM IST

हैदराबाद, 23 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एम. रघुनंदन राव को सोमवार को फोन पर धमकी दी और कॉल करने वाले ने खुद को मध्यप्रदेश का एक माओवादी बताया।

राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उस व्यक्ति ने सोमवार दोपहर दो बार फोन कॉल किया और दोनों बार फोन उनके सहायक के पास था।

राव ने कहा कि हालांकि सहायक ने दूसरी कॉल रिकॉर्ड करने की कोशिश की, लेकिन वह सीधे ऐसा करने में असमर्थ था, क्योंकि वह एक आईफोन था। उन्होंने कहा कि इसलिए, उसने आईफोन को एक टेबल पर रखा और दूसरे फोन से बातचीत रिकॉर्ड की।

तेलंगाना के मेडक से लोकसभा सदस्य राव ने दावा किया, ‘कॉल करने वाले ने मुझे मेरे घर आकर मुझे जान से मारने की धमकी दी।’

राव ने कहा कि उन्होंने तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को धमकी के बारे में सूचित कर दिया है।

राव ने कहा कि कॉल कहां से की गई इसका तुरंत पता नहीं लगाया जा सका, क्योंकि यह इंटरनेट का उपयोग करके किया गया था। उन्होंने कहा कि हालांकि, जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष किशन रेड्डी ने इस मुद्दे पर उनसे बात की।

राव ने कहा कि रेड्डी के सुझाव पर, वह इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक ईमेल भेज रहे हैं।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है, तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने अभी तक उनके साथ इस मामले पर चर्चा नहीं की है।

भाषा अमित दिलीप

दिलीप