BJP leader shot dead in Patna : पटना: राजधानी पटना समेत समूचे बिहार की कानून व्यवस्था इन दिनों भगवान भरोसे हैं। यही वजह हैं कि न सिर्फ ग्रामीण क्षेत्र बल्कि शहरी इलाकों में भी बदमाशों और लूटेरों के हौसले बुलंद है। वे दिनदहाड़े आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन के सामें चुनौती पेश कर रहे है।
Read More: Karnataka Road Accident: 6 लोगों की दर्दनाक मौत, आमने-सामने टकराई दो तेज रफ़्तार कार
ताजा मामला राजधानी के पटना का ही हैं जहां लूटपाट की नियत से पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा नेता की गोली मारकर निर्ममता से हत्या कर दी। बताया जा रहा हैं कि मृतक भाजपा नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा अपने परिजनों के लिए सड़क किनारे बैठकर ऑटो का इंतज़ार कर रहे थे। इसी दौरान बायक पर सवार दो बदमाश उसके पास पहुंचे और उनका मोबाइल छीनने लगे। भाजपा नेता ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसपर गोली दाग दी और मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए।
BJP leader shot dead in Patna : इस घटना के बाद घायल मुन्ना शर्मा को नालंदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित आकर दिया गया। इस पूरी घटना के बारें में मृतक के बेटे राहुल ने बताया कि उनके पिता ने सोने का चैन पहना था और उनके पास नकद रूपये भी थे लेकिन बदमाश दोनों सामान नहीं लूट पाए। बहरहाल पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही हैं।
बिहार : पटना में BJP नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या। वो सुबह 4 बजे रिश्तेदारों को ऑटो में बैठाकर लौट रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने चेन लूटने की कोशिश की थी। pic.twitter.com/kMszJYzUCs
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) September 9, 2024
नतीजों से एक दिन पहले हुड्डा ने फिर कहा: न…
1 hour ago