VIDEO VIRAL: भाजपा नेता ने पेश की धार्मिक सौहार्द की मिसाल, अजान की आवाज सुनते ही रोका भाषण…
BJP leader stopped speech during Azaan: भाजपा नेता ने पेश की धार्मिक सौहार्द की मिसाल, अजान की आवाज सुनते ही रोका भाषण
BJP leader stopped speech during Azaan
BJP leader stopped speech during Azaan: असम। देशभर में लोकसभा चुनाव का पर्व चल रहा है। इस दौरान राजनीतिक पार्टियों के कई दिग्गज लोकसभा क्षेत्रों में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बता दें कि इस ऐसे ही चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के एक नेता पीयूष हजारिका ने धार्मिक सौहार्द की एक मिसाल पेश की है। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया जब पास की मस्जिद से अज़ान की आवाज़ आने लगी।
BJP leader stopped speech during Azaan: बता दें कि हजारिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें उन्हें मंच पर भाषण देते हुए देखा जा सकता है। तभी अचानक पास की मस्जिद से अज़ान की आवाज़ आने लगती है। इसे सुनते ही हजारिका अपना भाषण रोक देते हैं और हाथ जोड़कर खड़े हो जाते हैं। अज़ान खत्म होने के बाद वह लोगों का अभिवादन करते हैं और फिर से अपना भाषण शुरू करते हैं।
असम: भारतीय जनता पार्टी के नेता पीयूष हजारिका ने चुनाव प्रचार के दौरान अपना भाषण रोक दिया क्योंकि पास की मस्जिद से अज़ान बज रही थी।#Assam | #BJP | #PijushHazarika | #Azaan | #electioncampaign2024 | @Pijush_hazarika pic.twitter.com/GFcmGd270P
— IBC24 News (@IBC24News) May 1, 2024

Facebook



