कर्नाटक की लोकसभा सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर फैसला बुधवार को संभव: येदियुरप्पा |

कर्नाटक की लोकसभा सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर फैसला बुधवार को संभव: येदियुरप्पा

कर्नाटक की लोकसभा सीटों के लिए भाजपा उम्मीदवारों के नाम पर फैसला बुधवार को संभव: येदियुरप्पा

:   Modified Date:  March 5, 2024 / 06:54 PM IST, Published Date : March 5, 2024/6:54 pm IST

शिवमोगा (कर्नाटक), पांच मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बी. एस. येदियुरप्पा ने मंगलवार को कहा कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की छह मार्च को बैठक होगी, जिसमें कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम “कुल मिलाकर’ फैसला हो जाएगा।

भाजपा के संसदीय बोर्ड और सीईसी के सदस्य, पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि वह बैठक में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी जा रहे हैं।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘कल (बुधवार को) दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक है, यह कर्नाटक के उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक है, इसलिए मैं बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहा हूं।’

पत्रकारों से यहां बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में 28 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों पर ‘कुल मिलाकर’ फैसला किया जाएगा।

भाजपा ने 2019 के आम चुनावों में 28 में से 25 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि उसके समर्थन से एक निर्दलीय उम्मीदवार को भी जीत मिली थी।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)