राजस्थान से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का हृदयाघात से निधन

राजस्थान से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का हृदयाघात से निधन

राजस्थान से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का हृदयाघात से निधन
Modified Date: August 8, 2024 / 08:17 am IST
Published Date: August 8, 2024 8:17 am IST

जयपुर, आठ अगस्त (भाषा) राजस्थान के उदयपुर की सलूम्बर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अमृत लाल मीणा का बुधवार रात हृदयाघात से निधन हो गया। वह 65 वर्ष के थे।

पार्टी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीने में दर्द होने के बाद मीणा को उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार रात उनका निधन हो गया।

मीणा 2013 से तीन बार विधायक रहे।

 ⁠

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अत्यन्त दुःखद! सलूंबर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का ह्रदयाघात से निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं परिवारजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।’’

भाषा पृथ्वी शोभना

शोभना

शोभना


लेखक के बारे में