बीजेपी विधायक गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
बीजेपी विधायक गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई! BJP MLA Madal Virupakshappa arrested by police
BJP MLA Madal Virupakshappa arrested by police
नई दिल्ली। BJP MLA Madal Virupakshappa arrested रिश्वत लेने के मामले में कर्नाटक के बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, उनके बेटे प्रशांत मदल को पिछले महीने कथित रूप से 40 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े जाने के बाद मामले में विधायक को मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया गया था।
BJP MLA Madal Virupakshappa arrested आरोप है कि वे केएसडीएल कार्यालय में अपने पिता की ओर से यह रकम ले रहे थे। विरुपक्षप्पा के आवास से 7 करोड़ से अधिक की नकदी भी जब्त की गई थी। हाई कोर्ट ने पिछले सप्ताह इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। न्यायमूर्ति के, नटराजन ने चन्नागिरी से विधायक विरुपक्षप्पा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी।
Read More: खड़े ट्रक को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, मौके पर युवक की मौत, एक घायल
बताया जाता है कि कथित तौर पर उन्होंने 80 लाख रुपये की डिमांड की थी, जिसकी शिकायत एक हफ्ते पहले इस ठेकेदार ने लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद प्रशांत को रंगे हाथ पकड़ने के लिए योजना बनाई गई थी।

Facebook



