BJP MLA T Raja Controversy: भाजपा के नेता के इस बयान से बौखलाए ओवैसी, नूपुर और बीजेपी को लेकर कह दी ये बड़ी बात
Derogatory remarks about Prophet Muhammad : हैदराबाद – इस दिनों तेलंगना में सियासी माहौल में आग लगी हुई है। तेलंगना से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह की पैगंबर मोहम्मद को लेकर अपमानजनक टिप्पणी पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी को करारा जबाव दे दिया है। उन्होंने अपने तीखें तीरों को छोडते हुए कहा कि बीजेपी ने नूपुर शर्मा से कोई सबक नहीं सीखा है। ओवैसी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी पर आरोपों की बौछार कर कहा कि वह तेलंगना का विनाश करने की फिराक में है। लोगों को तकलीफ पहुंचा रहे है। उन्होनें पीएम मोदी का नाम लेते हुए कहा कि क्या शर्मिदगी महसूस नहीं होती। ओवैसी ने कहा कि एक बार इलेक्शन के लिए आप तेलांगना को आग के हवाले करना चाहते है। देश और दुनिया को आप क्या मैसेज दे रहे है। नूपुर शर्मा से सबक नहीं सीखा अभी तक।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Barrister @asadowaisi addressed a press conference condemning the insult of Prophet Mohammed PBUH by a BJP MLA and demanded strict action against him #ProphetMuhammad https://t.co/g2GvNwnU46
— AIMIM (@aimim_national) August 23, 2022
Derogatory remarks about Prophet Muhammad : वहीं देखा जाए तो ओवैसी ने आरोपों में कोई कसर नहीं छोडी। वहीं बीजेपी के पास कोई प्रतिक्रिया नहीं सूज रही हैं। जिसका फायदा लगातार ओवैसी को मिलता जा रहा है। वहीं भाजपा पर आरोपों की मिसाईलें छोडते हुए कहा कि- ”आप इस तरह का गंदगी अपनी जबान से अदा करत हैं, ये भाजपा की तरफ से इनका एक ऑफिशियली ये कोशिशें की जी रही हैं और साथ ही साथ वो यह नहीं देखना चाहते कि तेलंगाना में अमन है। तेलंगाना में पिछले आठ साल से कोई कम्यूनल रॉइट नहीं हुआ है। हैदराबाद पीसफुल है, इसीलिए आज हैदराबाद का नाम न सिर्फ देश में, बल्कि पूरी दुनिया में एक इज्जत की निगाहों से देखा जाता है, हैदराबाद एक डेस्टिनेशन सेंटर है। सॉफ्टवेयर के लिए, फार्मा इंडस्ट्री के लिए, बड़े-बड़े एमाजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल अपने-अपने सेंटर यहां पर खोल रहे हैं। आखिर भाजपा क्यों देश को लूटने और जनता को गुमराह करने का काम कर रही है। ”
read more : पैगंबर पर विवादित टिप्पणी करने वाले MLA टी राजा को मिली ये सजा, बीजेपी ने की कार्रवाई
Derogatory remarks about Prophet Muhammad : पैगंबर मोहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले विधायक टी राजा सिंह को हालांकि पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। वहीं लेकिन, ओवैसी लगातार बीजेपी पार्टी पर आरोपों की झडी लगा रहे है। इतना ही नहीं ओवैसी ने तो पीएम तक को नहीं बक्शा। ओवैसी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि ”हम पूछना चाहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री से कि क्या आप इनकी इस गंदगी। इनके वाहियात बयान से आप एग्री करते हैं? अगर आप एग्री नहीं करते हैं तो देश के प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को रिएक्ट करना चाहिए। रिएक्ट करना चाहिए उनको क्या, कोई चीज बाकी नहीं रखी। जो नूपुर शर्मा ने जो गंदगी बकी थी ऑन लाइव। उससे और बढ़कर एक विधायक ने इस तरह की बकवास कर दी। तो मैं इसका कंडेम करता हूं और मैं तेलंगाना की आवाम को ये पैगाम देना चाह रहा हूं कि भाजपा तेलंगाना में अमन को खराब करना चाहती है। यहां पर भाजपा कम्यूनल रॉइट कराना चाहती है। यहां पर भाजपा तेलंगाना की तरक्की। हैदराबाद को जो इन्वेस्टमेंट ग्रोथ है उसको रोकना चाहती है और अपनी सियासी रोटी सेंकने के लिए वो मुसलमानों को और प्रॉफेट मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के बारे में अपने विधायक से इस तरह की गंदगी और बकवास बकवा रहे हैं। इनको रोकना चाहिए। ये देश सबका है। और आप इसको खराब करना चाह रहे हैं।

Facebook



