भाजपा के विधायकों, महापौरों ने उपराज्यपाल से मुलाकात की

भाजपा के विधायकों, महापौरों ने उपराज्यपाल से मुलाकात की

भाजपा के विधायकों, महापौरों ने उपराज्यपाल से मुलाकात की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: October 28, 2020 11:03 am IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) भाजपा के विधायकों और तीनों नगर निगमों के महापौरों ने बुधवार को उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल से मुलाकात की और केजरीवाल सरकार पर निगमों के बकाया 13000 करोड़ रुपये के भुगतान के मुद्दे पर उनसे हस्तक्षेप करने का आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करने वाले रामवीर सिंह बिधुड़ी ने कहा कि विधायकों और महापौरों ने दिल्ली सरकार से 10,000 करोड़ रुपये के संपत्ति कर सहित बकाया के भुगतान के मुद्दे पर एलजी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।

बिधुड़ी ने कहा, ‘ हमने उनसे शिकायत की कि कैसे महापौरों को मुख्यमंत्री आवास के बाहर उनसे मिलने के लिए धरना देना पड़ा, फिर भी वह उनसे नहीं मिले।’

 ⁠

उत्तर दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा कि भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने एलजी से कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं होने समेत संकट को हल करने के लिए दखल देने का अनुरोध किया, क्योंकि दिल्ली सरकार धन नहीं जारी कर रही है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि भाजपा शासित निगमों में ‘ भ्रष्टचार और कुप्रबंधन’ है। उन्होंने केंद्र सरकार से 12000 करोड़ रुपये नगर निगमों को जारी करने की मांग की, जो उसपर निगमों का बकाया है।

उन्होंने दावा किया था कि दिल्ली सरकार पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में 2015 से तीनों नगर निगमों को तीन-चार गुणा ज्यादा धन दे रही है।

केजरीवाल ने हैरानी जताते हुए कहा था कि अगर कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है, तो यह धन कहां जा रहा है।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में