भाजपा सांसद ने लोगों से टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले पर जवाबी कार्रवाई करने का आह्वान किया

भाजपा सांसद ने लोगों से टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले पर जवाबी कार्रवाई करने का आह्वान किया

भाजपा सांसद ने लोगों से टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले पर जवाबी कार्रवाई करने का आह्वान किया
Modified Date: January 15, 2023 / 10:29 pm IST
Published Date: January 15, 2023 10:29 pm IST

कोलकाता, 15 जनवरी (भाषा) भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने रविवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले शुरू किए गए सत्तारूढ़ पार्टी के जनसंपर्क अभियान के दौरान अगर कोई व्यक्ति अपनी शिकायत रखता है और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता उसके साथ मारपीट करते हैं तो लोगों को जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए।

हुगली की सांसद ने शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के दत्तापुकुर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के ‘दीदीर सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम के दौरान भाजपा के एक नेता को कथित तौर पर थप्पड़ मारे जाने के संदर्भ में यह टिप्पणी की।

चटर्जी ने हुगली जिले में पार्टी की बैठक के दौरान कहा, ‘‘अगर कोई टीएमसी कार्यकर्ता आपको (आम आदमी) थप्पड़ मारे, अगर वह आपकी पीड़ा नहीं सुनना चाहता है, तो उसे एक पेड़ से बांध दें और उसे चार-पांच बार थप्पड़ मारें।’’

 ⁠

भाषा शफीक नरेश

नरेश


लेखक के बारे में