Ramesh Bidhuri News : भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की बढ़ी मुश्किलें..! पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

Ramesh Bidhuri News: BJP MP Ramesh Bidhuri's troubles increased..! Show cause notice issued on instructions of party presiden

Ramesh Bidhuri News : भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की बढ़ी मुश्किलें..! पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

Ramesh Bidhuri News

Modified Date: September 22, 2023 / 04:00 pm IST
Published Date: September 22, 2023 4:00 pm IST

Ramesh Bidhuri News : नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर लोकसभा में हंगामा जारी है। इसी बीच खबर है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें कड़े शब्दों में चेताया है। भाजपा सांसद को भविष्य में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। साथ ही दोबारा इस तरह की बयानबाजी करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। बिधूड़ी ने बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली को लेकर अपशब्द कहे थे।

read more : Asian Games: अरुणाचल के खिलाड़ियों को चीन ने Asian Games में नहीं दी इजाज, भारत ने उठाया ये कदम 

Ramesh Bidhuri News : इसके बाद सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि भाजपा ने बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

 ⁠

स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे-दानिश अली

इसी बीच बसपा सांसद दानिश अली का एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा। दरअसल, पूरा मामला कुछ इस प्रकार है कि लोकसभा में चंद्रयान-3 को लेकर चर्चा चल रही थी। उस दौरान दक्षिण दिल्ली से सांसद बिधूड़ी ने दानिश अली को कई अपशब्द कहे। सामने आए वीडियो में सुना जा सकता है कि वह ‘उग्रवादी’ जैसे कई शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। विपक्ष के नेताओं ने बिधूड़ी के इन टिप्पणियों पर जमकर आपत्ति दर्ज कराई है।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years