भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा हुए कांग्रेस में शामिल, पत्नी के चुनाव लड़ने की जताई संभावना

भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा हुए कांग्रेस में शामिल, पत्नी के चुनाव लड़ने की जताई संभावना

  •  
  • Publish Date - April 6, 2019 / 07:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

दिल्ली। दिग्गज अभिनेता और भाजपा के पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की उपस्थिति में कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है।

 

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने जब से बीजेपी का साथ छोड़ा था तब से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि वे जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। ज्ञात हो कि बिहार के पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि नवरात्रि में शुभ मुहूर्त होता है, इसलिए वह अच्छे काम की शुरुआत पहले नवरात्रि को 6 अप्रैल से करेंगे।

 

बता दें कि शत्रुघ्न और बीजेपी के बीच नाराजगी किसी से छिपी नहीं थी। सिन्हा ने पार्टी में रहते हुए भी मोदी सरकार पर लगातार हमले किये थे। जिसके बाद बीजेपी उन्हें दरकिनार करते गई जिससे खिन्न होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ना ही बेहतर समझा। भारतीय जनता पार्टी के बागी नेता के नाम से प्रसिद्ध शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस ज्वाइन करते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रखी।