BJP New National President: भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन? RSS से मिल गया संदेश, विशेषताएं भी बताई

RSS on BJP New National President: संघ प्रमुख ने सत्ता में बढ़ती अहंकार की भावना और संवादहीनता की आलोचना की तो इसे सीधे तौर पर BJP नेतृत्व के व्यक्तित्व केंद्रित मॉडल पर कटाक्ष माना जाने लगा है।

BJP New National President: भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन? RSS से मिल गया संदेश, विशेषताएं भी बताई

RSS on BJP New National President, image source: RSS website

Modified Date: July 13, 2025 / 04:26 pm IST
Published Date: July 13, 2025 4:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने दे दिया बड़ा संदेश !
  • BJP नेतृत्व के व्यक्तित्व केंद्रित मॉडल पर कटाक्ष
  • भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष तकनीक नहीं, तपष्या से बना नेता

नईदिल्ली: BJP National President, देश में इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की चर्चा जोरो पर हैं। बीजेपी नए पार्टी प्रेसीडेंट की नियुक्ति के लिए तैयारी कर रही है। अब तक करीब 28 राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा भी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश, गुजरात समेत कुछ बड़े राज्य शेष हैं। इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने बड़ा संदेश दे दिया है कि भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसा होगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत से पीछे रह जाने के बाद भाजपा एक नए रूप रंग में ढल चुकी है। पार्टी केंद्र की सत्ता में तो काबित है, लेकिन पहले जैसा दबदबा नहीं दिख रहा है। केंद्र में पार्टी गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर है। वहीं इन चुनावों के बाद RSS नेताओं के तीखे और स्पष्ट बयान सामने आ रहे हैं। यानि आरएसएस का भापजा में हस्तक्षेप अधिक स्पष्ट और मुखर हो गया है।

BJP New National President, एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ”RSS प्रमुख मोहन भागवत की हालिया टिप्पणियों को भाजपा के लिए मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है। संघ प्रमुख ने सत्ता में बढ़ती अहंकार की भावना और संवादहीनता की आलोचना की तो इसे सीधे तौर पर BJP नेतृत्व के व्यक्तित्व केंद्रित मॉडल पर कटाक्ष माना जाने लगा है।” ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि आखिर संघ क्या चाहता है?

 ⁠

read more:  Bomb Threat to Chirag Paswan: भाजपा नेता की हत्या के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली बम से उड़ाने की धमकी,

RSS on BJP New National President, RSS ने बताई नया राष्ट्रीय अध्यक्ष की विशेषताएं

— आरएसएस नेताओं की माने तो संघ एक ऐसा अध्यक्ष चाहता है जो अपेक्षाकृत युवा हो और जो संगठन के साथ जुड़ा हो। उसमें केवल रणनीतिकार के गुण न हो, बल्कि वह वैचारिक मार्गदर्शक भी हो।

— आरएसएस चहता है कि व्यक्तिगत प्रभुत्व नहीं बल्कि संगठन आधारित नेतृत्व हो। भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कैडर से संवाद, फीडबैक को स्वीकार करने वाला और अंदरूनी लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने वाला नेता हो।

— पार्टी में बढ़ते टेक्नोक्रेट्स और राजनीतिक प्रवासियों की भूमिका पर आरएसएस ने चिंता जाहिर की है। संघ का कहना है कि भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष तकनीक नहीं, तपष्या से बना नेता होना चाहिए।

— भाजपा का नया अध्यक्ष जमीनी कार्यकर्ताओं से जुड़ा हो, उन लोगों से जुड़ा हो जो शाखा, प्रांत प्रचारक और बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं। उसकी वैचारिक स्पष्टता को भी ध्यान में रखा जाए। समान नागरिक संहिता (UCC), जनसंख्या नीति, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और शिक्षा सुधार जैसे मुद्दों पर उसके विचार स्पष्ट हों।

read more: लखनऊ में भारी बारिश के बीच नाले में गिरे पेंटर का शव एक दिन बाद बरामद

अब तक इन प्रदेशों में बदले गए अध्यक्ष

BJP New National President, गौरतलब है भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 36 में से 28 राज्यों में नए या फिर से नियुक्त अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। बाकी महत्वपूर्ण राज्य जैसे कि उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा और गुजरात की घोषणा होना बाकी है। इस जमीनी पुनर्गठन से पार्टी एक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के लिए प्रक्रिया अपना रही है।

हालाकि BJP या RSS में 75 की उम्र से रिटायरमेंट जैसी कोई औपचारिक नीति नहीं है, लेकिन मोहन भागवत के हालिया बयान ने खलबली मचा दी है, जिसमें उन्होंने 75 पार कर चुके लोगों के उत्तराधिकार तय करने की आवश्यकता पर बल दिया था।

read more:  Gwalior News: 6 महीने से युवती को परेशान कर रहा था सिरफिरे युवक, तंग आकर उठाया खौफनाक कदम की कांप उठे लोग


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com