Bomb Threat to Chirag Paswan: भाजपा नेता की हत्या के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सियासी गलियारे में हड़कंप
Bomb Threat to Chirag Paswan: भाजपा नेता की हत्या के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सियासी गलियारे में हड़कंप
Chirag Paswan On SIR / Image Source: File Photo
- चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी
- भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल
समस्तीपुर: Bomb Threat to Chirag Paswan विधानसभा चुनाव से पहले हाईप्रोफाइल लोगों की हत्या का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के बाद से लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों दिन दहाड़े गोली मारे जाने की खबरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में आज बाइक सवार युवकों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, अब खबर आ रही है कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
Bomb Threat to Chirag Paswan मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने समस्तीपुर जिले के भीरहा वार्ड संख्या-7 निवासी मो. मेराज को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए फोन को भी जब्त कर लिया है। चिराग पासवान को धमकी देने के मामले में पटना साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, वहीं समस्तीपुर साइबर थाने में भी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने कारवाई के लिये आवेदन दिया था।
बता दें कि कल रात ही बाइक सवार युवकों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुरेंद्र केवट अपने खेत में मिट्टी डलवाने का काम करवा रहे थे। शनिवार को वो अपने खेत पर ही थे। देर रात काम निपटने के बाद सुरेंद्र घर लौटने से पहले गांव से बाहर बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के किनारे स्थित अपने खेत में लगे केबिन पर मोटर बंद करने गए थे। घर आने के लिए जैसे ही वह अपनी बाइक पर सवार हो रहे थे, तभी एक मोटर साइकिल से दो बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सुरेंद्र केवट को 4 गोलियां मारने के बाद अपराधी पुनपुन की ओर फरार हो गए।
बता दें कि सुरेंद्र केवट बीजेपी किसान मोर्चा के पुनपुन प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष पद पर रह चुके थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में पटना एम्स पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हत्या की खबर मिलते ही फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल रविदास और पूर्व मंत्री श्याम रजक एम्स पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Facebook



