‘राहुल गांधी को जमानत मिल गई है, लेकिन ये BJP लोग पहले जज को बदलते गए फिर….’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कही ये बात
BJP people changed the judge after Rahul Gandhi got bail कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान सामने आया है।
BJP people changed the judge after Rahul Gandhi got bail
BJP people changed the judge after Rahul Gandhi got bail : नई दिल्ली। सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने आ गई है।
सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जमानत मिल गई है। ये (BJP) लोग पहले जज को बदलते गए। हमें अंदाज़ा लग रहा था लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं। कानून के तहत ही हम लड़ेंगे।
BJP people changed the judge: सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर लगातार दिग्गज नेताओं की प्रतिकिया सामने आ रही है। अब राहुल गांधी के सदस्यता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
उन्हें ज़मानत मिल गई है।ये(BJP) लोग पहले जज को बदलते गए,हमें अंदाज़ा लग रहा था लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं।कानून के तहत ही हम लड़ेंगे: सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/pT4R5TQOtD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 23, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



