भाजपा अध्यक्ष नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित, गृह पृथक-वास में गए

भाजपा अध्यक्ष नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित, गृह पृथक-वास में गए

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और चिकित्सकों की सलाह पर गृह पृथक-वास में हैं।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि कोविड-19 के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने जांच कराई थी और संक्रमित पाए गए।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी हालत ठीक है और चिकित्सकों के परामर्श पर गृह पृथक-वास में रहकर सभी निर्देशों का पालन कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं, उन सबसे मैं आग्रह कर रहा हूं कि खुद को पृथक करें और जांच कराएं।’’

भाजपा अध्यक्ष हाल के समय में उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे।

भाषा नीरज नीरज दिलीप

दिलीप