अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रही कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रही कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग कर रही कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
Modified Date: January 4, 2026 / 09:10 pm IST
Published Date: January 4, 2026 9:10 pm IST

देहरादून, चार जनवरी (भाषा) अंकिता हत्याकांड में ‘वीआईपी’ के खुलासे के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रही कांग्रेस पर राजनीतिक रोंटिया सेंकने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने रविवार को प्रदेश भर में उसके खिलाफ प्रदर्शन किया।

राजधानी देहरादून में लैंसडौन चौक पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महिला मोर्चा की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला फूंका। इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रुचि चौहान भट्ट ने कहा कि एजेंडा विहीन कांग्रेस अपनी नकारात्मक और अमर्यादित राजनीति से दिवंगत बेटी को अपमानित करने का पाप कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के पास प्रदेश के विकास के लिए कोई स्पष्ट दृष्टिकोण अथवा एजेंडा नहीं है।

 ⁠

भट्ट ने कहा, ”यही वजह है कि साढ़े तीन साल तक चुप रहने के बाद अब इस मुद्दे को लेकर वह जनता को फिर से गुमराह करने का काम कर रही है।”

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे 2027 का विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन तलाशने के लिए जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।

भाजपा नेता ने कहा, ”अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसे संवेदनशील मामले पर कांग्रेस द्वारा राजनीति करना उसकी हताशा को दर्शाता है।”

गौरतलब है कि अंकिता हत्याकांड में हाल में ‘वीआईपी’ के संबंध में हुए नए खुलासों के मद्देनजर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं तथा इसके लिए प्रदेश भर में प्रदर्शन जारी हैं।

विभिन्न् राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने रविवार को भी राजधानी में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री आवास कूच किया।

भाषा

दीप्ति रवि कांत


लेखक के बारे में