Vaibhav Suryavanshi’s Batting Video: वैभव ने बल्ले से फिर बरपाया कहर, मैदान पर हुई चौकों-छक्कों की ताबड़तोड़ बारिश, महज इतने ही गेंदों में ठोक डाला शतक

वैभव ने बल्ले से फिर बरपाया कहर, मैदान पर हुई चौकों-छक्कों की ताबड़तोड़ बारिश, Vaibhav Suryavanshi Batting Video: Quick century in ODI Viral Video

Vaibhav Suryavanshi’s Batting Video: वैभव ने बल्ले से फिर बरपाया कहर, मैदान पर हुई चौकों-छक्कों की ताबड़तोड़ बारिश, महज इतने ही गेंदों में ठोक डाला शतक
Modified Date: January 7, 2026 / 10:03 pm IST
Published Date: January 7, 2026 4:52 pm IST

नई दिल्लीः Vaibhav Suryavanshi’s Batting Video भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी यूथ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। सूर्यवंशी ने 64 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 9 चौकों व 10 छक्कों की मदद से 127 रन की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उनकी इस पारी ने मुकाबले में भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। वैभव सूर्यवंशी ने शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए और महज 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। अर्धशतक के बाद उन्होंने फिल्म पुष्पा के अंदाज में जश्न मनाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी बल्लेबाजी में ताकत और टाइमिंग का बेहतरीन मेल देखने को मिला।

ओपनिंग जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi’s Batting Video वैभव सूर्यवंशी और उनके ओपनिंग जोड़ीदार आरोन जॉर्ज ने मिलकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों के बीच 227 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई, जिसने भारतीय पारी की नींव बेहद मजबूत कर दी। आरोन जॉर्ज ने भी शानदार सहयोग निभाते हुए बड़ी साझेदारी में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले दूसरे यूथ वनडे मुकाबले में भी वैभव सूर्यवंशी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से टीम को जीत दिलाई थी। बारिश से बाधित उस मैच में दक्षिण अफ्रीका से मिले 246 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वैभव ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई थी।

24 गेंदों में 68 रन की विस्फोटक पारी

दूसरे वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने केवल 24 गेंदों में 1 चौके और 10 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए थे। उनकी इस आक्रामक पारी के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर सीरीज में बढ़त हासिल की थी। यूथ वनडे सीरीज में वैभव सूर्यवंशी का लगातार शानदार प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी, कप्तानी और बड़े मैचों में जिम्मेदारी निभाने की क्षमता ने चयनकर्ताओं और क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा है।

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।