SME IPO News: निवेशकों की किस्मत चमकाने आया ये IPO! खुलते ही GMP 60 रुपये, निवेशकों को मिल सकता है 34% रिटर्न

SME IPO News: याजूर फाइबर्स का SME आईपीओ आज खुला है। 120.41 करोड़ रुपये के इस इश्यू में कंपनी 69 लाख नए शेयर जारी कर रही है। यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है, जिससे जुटाई गई रकम कंपनी के कारोबार विस्तार और जरूरतों में उपयोग किए जाएंगे।

SME IPO News: निवेशकों की किस्मत चमकाने आया ये IPO! खुलते ही GMP 60 रुपये, निवेशकों को मिल सकता है 34% रिटर्न

(Yajur Fibres SME IPO/ Image Credit: Meta AI)

Modified Date: January 7, 2026 / 04:53 pm IST
Published Date: January 7, 2026 4:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IPO साइज: 120.41 करोड़ रुपये
  • कुल फ्रेश शेयर: 69 लाख शेयर
  • ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP): 60 रुपये

Yajur Fibres SME IPO: याजूर फाइबर्स SME IPO आज निवेश के लिए खुल गया है। इस आईपीओ का कुल आकार 120.41 करोड़ रुपये रखा गया है। कंपनी इस इश्यू के जरिए 69 लाख नए शेयर जारी कर रही है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, यानी मौजूदा शेयरधारक इसमें अपने शेयर नहीं बेच रहे हैं। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने कारोबार के विस्तार, कार्यशील पूंजी की जरूरतों और अन्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। यह इश्यू 7 जनवरी से 9 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा और इसकी लिस्टिंग बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी।

प्राइस बैंड और लॉट साइज (Price Band and Lot Size)

याजूर फाइबर्स के इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 168 रुपये से 174 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एक लॉट में 800 शेयर रखे हैं। हालांकि, निवेशकों को कम से कम 2 लॉट यानी 1600 शेयरों के लिए आवेदन करना होगा। इस तरह न्यूनतम निवेश राशि 2,78,400 रुपये बनती है। एसएमई आईपीओ होने की वजह से यह इश्यू मुख्य रूप से हाई नेटवर्थ निवेशकों के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।

ग्रे मार्केट में मजबूत संकेत (GMP of IPO)

ग्रे मार्केट में याजूर फाइबर्स आईपीओ को लेकर सकारात्मक माहौल दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 60 रुपये के स्तर पर दर्ज किया गया है। यह करीब 34.48 प्रतिशत के संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत देता है। अगर ग्रे मार्केट का रुझान लिस्टिंग तक कायम रहता है, तो शेयर लगभग 234 रुपये के आसपास लिस्ट हो सकता है।

 ⁠

कंपनी की पृष्ठभूमि (Company Background)

याजूर फाइबर्स की स्थापना वर्ष 1980 में हुई थी। कंपनी फ्लैक्स, जूट और हेम्प जैसे प्राकृतिक फाइबर्स की प्रोसेसिंग और मैन्युफैक्चरिंग में कार्य करता है। इसका मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पश्चिम बंगाल में स्थित है, जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 300 मैट्रिक टन है। इस आईपीओ के लिए होरिजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर, MAS सर्विसेज लिमिटेड को रजिस्ट्रार और गिरिराज स्टॉक ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड को मार्केट मेकर नियुक्त किया गया है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।