बंगाल में डेंगू के प्रकोप को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया

बंगाल में डेंगू के प्रकोप को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया

बंगाल में डेंगू के प्रकोप को लेकर भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया
Modified Date: September 26, 2023 / 02:55 pm IST
Published Date: September 26, 2023 2:55 pm IST

कोलकाता, 26 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई ने राज्य में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य भवन (स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय) के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार द्वारा उठाए गए कदम ‘विफलताओं’ को छिपाने के लिए ‘दिखावा भर’ हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा के 22 विधायक मंगलवार दोपहर इस संबंध में ज्ञापन देने के लिए स्वास्थ्य भवन पहुंचे।

लेकिन जैसे ही अधिकारी और भाजपा विधायक राज्य स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में प्रवेश करने वाले थे तो पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए उन्हें रोक लिया।

 ⁠

इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और भाजपा विधायकों ने डेंगू को नियंत्रित करने में ‘विफलता’ को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सिर्फ एक ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन पुलिस कहने लगी कि वे केवल मुझे ही कार्यालय में जाने देंगे। अन्य भाजपा विधायकों को अनुमति क्यों नहीं? राज्य सरकार हमें रोकने में लगी है लेकिन डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने में विफल रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही है और डेंगू के बुखार को अज्ञात बुखार करार दे रही है। राज्य सरकार वास्तविक स्थिति को छिपाने की कोशिश कर रही है और अब तक उठाए गए कदम सिर्फ दिखावा हैं।’’

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल ने भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति न करने की सलाह दी।

तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा, ‘‘राज्य सरकार इस मुद्दे के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। भाजपा सिर्फ मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है। स्थिति से निपटने के लिए जन जागरुकता की सबसे ज्यादा जरूरत है।’’

भाषा खारी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में