Tickets of some BJP MPs may be cut in lok sabha seats
Lok Sabha Chunav 2024: बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता आर. अशोक ने मंगलवार को संकेत दिया कि कर्नाटक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम चौंका सकते हैं और कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट कट सकते हैं। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने सोमवार रात केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के दौरान उम्मीदवारों के बारे में राज्य के नेताओं की राय ली है। उन्होंने कहा कि (राय के अनुरूप) उम्मीदवारों के नामों पर फैसला लिया जाएगा और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी में संवाददाताओं से कहा कि सीईसी की बैठक में कर्नाटक की सभी 28 लोकसभा सीट के बारे में विस्तृत चर्चा हुई और राज्य के उम्मीदवारों को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राज्य के चुनिंदा नेता शामिल हुए। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के नेताओं की राय ली है। अशोक ने कहा कि कर्नाटक के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए यह संभवत: आखिरी बैठक थी। उन्होंने कहा कि लगभग सभी सीट के लिए उम्मीदवारों को अंतिम रूप दे दिया गया है, अब केंद्रीय नेतृत्व को अंतिम निर्णय लेना है और एक या दो सूचियों में घोषणा करनी है।
भाजपा ने कर्नाटक में 2019 के आम चुनावों में कुल 28 सीट में से 25 सीट हासिल की थी और पार्टी समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार भी मांड्या में विजयी हुआ था। कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) (जद-एस) ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और दोनों दलों को केवल एक-एक सीट मिली थी। इस रिपोर्ट पर कि कुछ मौजूदा सांसद नये चेहरों को मौका देने के लिए चुनावी मैदान से हट सकते हैं, उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ ने ‘स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति’ की घोषणा की है तथा उनकी सीट पर नए चेहरे हो सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शेष अन्य सीट पर, उम्मीदवारों का चयन प्रदर्शन, निर्वाचन क्षेत्रों की राजनीतिक स्थिति और जाति संयोजन पर भी निर्भर हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘…तो कुछ बदलाव हो सकते हैं। मैं यह अटकल नहीं लगा सकता कि कितने मौजूदा सांसदों को टिकट मिल सकता है, (क्योंकि) यह फैसला पार्टी आलाकमान को करना है, लेकिन बदलाव निश्चित है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो लगातार बदलाव करती रहती है और नये चेहरों को अवसर देती रहती है, इसलिए उम्मीदवारों की सूची चौंका सकती है।’’
उन अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कि दक्षिण कन्नड़ से मौजूदा सांसद नलिन कुमार कतील, उत्तर कन्नड़ से अनंत कुमार हेगड़े और मैसूर से प्रताप सिम्हा के टिकट कट सकते हैं, नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘सीट आवंटन के बारे में चर्चा हुई है, लेकिन इस बात का खुलासा मैं नहीं कर सकता कि क्या चर्चा हुई। मौजूदा सांसदों को उम्मीद रखनी चाहिए और अपना काम करना चाहिए, आलाकमान का फैसला अंतिम है। किसी को उम्मीद नहीं खोनी चाहिए, आखिरी मिनट तक संभावनाएं हैं।’’ मैसूरु राजपरिवार के वंशज यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार को मैसूरु सीट से पार्टी का टिकट मिलने की अटकलों पर उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता। मैंने यदुवीर से संपर्क नहीं किया है या उनसे बात नहीं की है। दूसरों ने संपर्क किया है या नहीं, मुझे इसके बारे में नहीं पता।’
Lok Sabha Chunav 2024: उन्होंने बताया कि बैठक में गठबंधन सहयोगी जद (एस) के लिए छोड़े जाने वाले निर्वाचन क्षेत्रों पर भी चर्चा की गई। अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार, जद (एस) तीन सीट- मांड्या, हासन और कोलार पर चुनाव लड़ सकती है। सूत्रों के अनुसार, जद (एस) के एक उम्मीदवार के भाजपा के चुनाव चिह्न पर लड़ने की संभावना है और इसके तहत प्रसिद्ध हृदय रोग सर्जन एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के दामाद डॉ. सी.एन. मंजूनाथ के बेंगलुरु ग्रामीण क्षेत्र से मैदान में उतरने की संभावना है। इस सीट से, उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई एवं मौजूदा सांसद डी के सुरेश एक बार फिर कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष भी अशोक के साथ बैठक में शामिल हुए थे। बैठक में संसदीय बोर्ड के सदस्य बी एस येदियुरप्पा, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र, पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और भाजपा के राज्य संगठन सचिव राजेश जी वी भी शामिल थे।